नागपुर ग्रामीण (जिला ) ग्रामपंचायत की 361 में से 237 स्थानों पर भाजपा की अभूतपूर्व विजय
- राज्य के 2359 ग्रामपंचायत में से 1329 ग्रामपंचायत में भाजपा गठबंधन को सफलता पर हर्ष
नागपुर. नागपुर जिले के 361 ग्रामपंचायतों के सरपंच पद के चुनाव में भाजपा ने 237 स्थानों पर जीत अर्जित कर जिले में भाजपा गठबंधन प्रथम स्थान हासिल किया. समय समय पर भाजपा गठबंधन और कांग्रेस महाआघाडी के नेताओं ने अपने अपने दावे प्रस्तुत किये. जिसमें सम्पूर्ण महाराष्ट्र में भाजपा प्रथम स्थान पर रही दूसरे क्रमांक पर कांग्रेस,तृतीय क्रमांक पर राकांपा,चतुर्थ क्रमांक पर एकनाथ शिंदे,पांचवे क्रमांक पर उध्हव ठाकरे की पार्टी ने सफलताएं अर्जित की.सावनेर में कांग्रेस के केदार गट और कामठी में पचास प्रतिशत ग्रामपंचायत में सफलता प्राप्त हुई.धापेवाड़ा में 17 सदस्यीय ग्राम पंचायत में कांग्रेस समर्थित 10 और भाजपा को 6 स्थानों पर संतोष करना पड़ा.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मूल ग्राम धापेवाड़ा में सरपंच पद पर कांग्रेस समर्थित उम्मेदवार मंगला राजेश शेटे को सफलता मिली है।इस चुनाव में भाजपा समर्थित निशा सुधाकर खडसे कोभाजपा गठबंधन मात्र 6 वोट से हार का मुख देखना पड़ा.ग्राम चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद नागपुर के पत्रकार क्लब में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधाकर कोहले, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रमुख,पूर्व विधायक डॉ.आशीष देशमुख,अशोकराव धोटे, संध्या गोतमारे,आदर्श पटले सहित भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं ने ढोल ताशा,अबीर ,गुलाल के साथ नृत्य,फुगड़ी खेलकर जश्न मनाया.इससे पूर्व सोमवार की दोपहर की पत्र परिषद् में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर कोहले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,महाराष्ट्र के भाजपा के अध्यक्ष पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा नागपुर सहित महाराष्ट्र के गाँव गाँव के विकास कार्यों पर ख़ुशी जाहिर की.साथ ही भाजपा नेताओं ने सभी ग्रामपंचायत में सरपंच पद पर जीत के लिए ग्रामवासियों का आभार माना.पत्र परिषद में ग्राम के पानधन रास्ते की समस्या को हल करके किसानो की फसल को बाजार तक पहुँचाने, 25/15 ,जल जीवन, शेतकारी सम्मान निधि, बस यात्रा योजना, महिलाओं के लिए कार्यक्रम, लेक लाडली योजना, ग्राम योजना, मोदी आवास योजना आदि के विकासात्मक कार्यक्रम से ग्रामवासियों को फायदा लेने की जानकारी दी.