राष्ट्रीय महामार्ग की सड़कों पर व्यवस्थित फुटपाथ,सार्वजानिक शौचालय,नाश्ता केंद्र,स्वाथ्य सुविधाएँ जरुरी
-अमरावती रोड पर उड़ान पुल का कार्य तेज गति से होना अतिआवश्यक
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
शहर से जुड़े राष्ट्रीय महामार्गीं पर जहाँ नए उड़ान पुलों का निर्माण हो रहा है.साथ साथ चार लेन सड़कें भी बनाई गई है. इन्हीं सड़कों के पास लोजिस्टिक्स हब, लोजिस्टिक्स पार्क का भी निर्माण हो चुका है.लेकिन सड़कों के पास व्यवस्थित नालियां,फुटपाथ नहीं होने से परिसरों के शिक्षा केन्द्र, गोदाम के लिए उचित व्यवस्था नहीं है. परिसर के पास खेती से जुडी जमीनों पर झाड़ियां भी रहती है. जहाँ जंगल के जानवर,सर्प,बिच्छू,नेवला ,गाय,कुत्ते आदि का बसेरा रहता है.फलस्वरूप अचानक जानवर सड़कों पर आने से दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है.राष्ट्रीय महामार्ग पर ज्यादातर वाहन जिसमें दुपहिया,तिपहिया के अलावा भारी वाहन ,बड़े बड़े ट्रक, कंटेनर्स आदि भी सड़क पर आवागमन करते है.ऐसे में व्यवस्थित फुटपाथ,सार्वजानिक शौचालय,पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों,परिसर के गांव के नागरिकों को अव्यवस्था होती है.केंद्रीय परिवहन मंत्रालय,राज्य सरकार परिवहन मंत्रालय, परिसर के यातायात विभाग का ध्यानाकर्षण अतिआवश्यक है.जिससे कि सैकड़ों लोगों को हो रही अव्यवस्था के चलते उचित व्यवस्था की जा सके.यदि ऐसे स्थानों पर दुर्घटनाएं घटती है.तो परिसर में त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएँ,अस्पताल की भी जरुरत होती है.परिसर में उचित स्वाथ्य सुविधा रहने से घायल मरीजों की जान बचाई जा सकती है.