वेंकटेश,द्वारकाधीश,विठ्ठल रुक्मिणी मंदिरों में धनतेरस पर भक्तों का तांता
-भजन संकीर्तन के हुए आयोजन
नागपुर.आनन्दमनोहर जोशी : शहर के धारस्कर रोड स्थित वेंकटेश देवस्थान,द्वारकाधीश देवस्थान , संभाजी कसार रोड पर स्थित विट्ठल रुक्मणी मंदिर में धनतेरस के दिन मंगला आरती की गई. साथ ही सुबह स्रोत पाठ हुआ। जय हरि विट्ठल के संकीर्तन वारकरी सम्प्रदाय की ओर से किया गया. मंदिरों में तीर्थ,तुलसी,प्रसाद वितरण किया गया.आरती हुई .भक्तगणों ने परिक्रमा की. धनतेरस पर धन्वन्तरि भगवान् की पूजा अर्चना की गई. वेंकटेश मंदिर में भगवान बालाजी, लक्ष्मीजी, गोदाम्बा की पूजा अर्चना की गई.द्वारकाधीश मंदिर में द्वारकाधीश,वेणुगोपाल, रुक्मिणी की पूजा अर्चना हुई. सम्भाजी कसार स्थित विठल रुक्मणी मंदिर में मंगला आरती में बड़ी संख्या में कार्तिक माह पर भक्तगण नृत्य करते भजन कर रहे है.नगर की हवेलियों में भी धनतेरस पर गिरिराज भगवान् का पूजन किया जा रहा है नर्सिंग मंदिर में भी भक्तगण मंगला आरती के दर्शन के लिए रोजाना भक्तगण आ रहे है.