ग्रेट व्हाईट ग्लोबल प्रा. लिमिटेड भारत के साथ विश्व की भरोसेमंद ब्रांड -डॉ.कैलाश डिडवानिया
-स्विच और ऑटोमेशन,लाइटिंग,वायर ,केबल,पंखे,की गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी
नागपुर प्रेस क्लब महाराजबाग रोड के सभागृह में विश्वस्तरीय कंपनी ग्रेट वाइट ग्लोबल प्रा.लिमिटेड के तत्वावधान में पत्रपरिषद का आयोजन सोमवार को किया गया.
पत्र परिषद् में ग्रेट वाइट इलेक्ट्रिकल्स के प्रमुख डॉ . कैलाश डिडवानिया, नागपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष गोविंद पसारी, सचिव तरूण निर्वाण ,नागपुर ग्रेटव्हाइट टीम के अन्य व्यापारियों के साथ मेहुल मारू,अलियास टाइटस, ऋषि दलाल,गोपाल ठाकुर,राहुल धरत,संदीप दुंडे,मंजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
पत्र परिषद् को सम्बोधित करते हुए डॉ. कैलाश डिडवानिया ने ग्रेट व्हाईट के उत्पाद की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि कंपनी के शानदार दृष्टिकोण से ही उत्पाद की गुणवत्ता में दिनोदिन निखार आ रहा है.
पिछले साल कंपनी का कारोबार 1400 करोड़ रहा. आनेवाले वर्ष में 2000;करोड़ का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी ने भी अनेक तरह के उत्पाद लांच किये है.जहाँ तक स्विच का सवाल है यह लाइफ लांग रहते है.
भारत में उनके पास पांच हज़ार डीलर है.उनके पास पेशेवर कर्मचारी है.अनकी कंपनी ने 2022 में होने इलेक्ट्रिक श्रेणी में प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड जीता है. हरिद्वार ,वलसाड में विनिर्माण इकाइयां है. नागपुर में भी उनके उत्पाद की इकाई शुरू होने जा रही है उनकी कंपनी के बनाए गए तार 105 तापमान तक के क्षमता वाले उत्पाद सभी ग्राहकों को खरीदी के लिए आकर्षित करते है.
लेयर इंसुलेशन के कारण सबसे अच्छी क्वालिटी के होने से इसकी बाजार में मांग बढ़ रही है.
सर्किट सुरक्षा,लाइट,लुमिनारिएस, पाइप टेप,तार,केबल से होम ऑटोमेशन को जोड़ना उनकी पहल है.देश दुनिया के करोड़ों घरों को रोशन करनेवाले और हवा देनेवाले पंखे की गुणवत्ता भी बेहतर है. उनकी उत्पाद की गुणवत्ता बेहतर होने से और कुशल कारीगर द्वारा निर्मित उत्पाद विश्वस्तरीय होने लगे है.ग्रेट व्हाईट के उत्पाद में मायरा, एज प्लेट, ट्रिवो, ट्विन प्लेट,पेट्रा , मौसम रोधी बॉक्स,तार, केबल, लुमाप्रो,कुरुस, एयरस पंखा,यू पीवीसी कडुएट्स, इन्सुलेशन टेप जैसे उत्पाद सर्वश्रेष्ट् गुणवत्ता के होने से बाजार में भव्य प्रतिसाद मिल रहा है.