गोवर्धन पूजा पर 56 भोग प्रसाद दर्शन-स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट दर्शन झांकी आकर्षण का केंद्र
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी: दीपावली के द्वितीय और तृतीय दिवस पर दोपहर में एकम तिथि होने से गोवर्धन पूजा के आयोजन हुए. श्रीकृष्ण भगवान् के गोवर्धन पर्वत के साथ झांकियों की सजावट की गई. तरह तरह के व्यंजन,मेवा,मिष्ठान्न के प्रसाद चढ़ाये गए.आरती की गई. घर घर में भी गोवर्धन पूजा हुई. धारस्कर रोड स्थित बालकृष्णलाल हवेली में गिरिराजजी की परिक्रमा की गई.लड्डू, पेड़ा, गुलाब जामुन, संतरा बर्फी के प्रसाद अर्पित किये . शाम को प्रसाद वितरण हुआ.कुंजबिहारी की आरती की गई.वाठोडा स्थित स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट दर्शन के आयोजन पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे. श्री बड़ी मारवाड़ पंचायत माहेश्वरी भवन हिवारी नगर में समाज मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक और संगीतमय आयोजन हुए. इस अवसर पर पुरुषोत्तम मालु,रामवतार तोतला, मधुसूदन सारडा , गिरिराज बियानी, नर्सिंग सारडा, गोपीकिशन भट्टड़, अधिवक्ता सोनी,गोविन्द मणियार,गोपाल जोशी,नवरतन जोशी,आदित्य जोशी,आनंद जोशी, मूलचन्द निर्वाण,श्रीनिवास कांकाणी,संतोष काबरा ,पूर्व विधायक रमेशचंद्र बंग सहित गणमान्य उपस्थित थे. स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव के इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल सहित गणमान्य उपस्थित थे।लक्ष्मीनारायण जोशी के निवास में अन्नकूट दर्शन का आयोजन उत्साह के साथ किया गया. इस अवसर पर सिंगापूर से आये आदित्य जोशी, अंतरिक्ष जोशी सहित भक्तगण उपस्थित थे.मंगलवार को शहर के वेंकटेश, द्वारकाधीश, नर्सिंग, विट्ठल, रुक्मिणी देवस्थान, संभाजी कसार में संगीतमय वारकरी कीर्तन का आयोजन हुआ.जाग्रृतेश्वर मंदिर में भाई दूज के अवसर पर विशेष दर्शन हुए.श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर में दोपहर आरती के पश्चात छप्पन भोग वितरण किया गया. बालाजी मंदिर मस्कासाथ,श्री राजस्थानी ब्रह्म समाज बगड़गंज में भी गोवर्धन पूजा उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया.