*कामठी में पुरी - जोधपुर, इतवारी - रीवा एक्सप्रेस को स्टॉपेज देने का निर्णय*
-------------------------------------------------
*कामठी (सौमित्र नंदी )*:- रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा द्वारा ज़ारी पत्रक द्वारा कामठी इतवारी-रीवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11753/11754) और पुरी- जोधपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20813/ 20814) को जल्द ही कामठी में स्टॉपेज मिलने जा रहा है. रेलवे विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार यात्रियों की सुविधों की दृष्टि से प्रायोगिक तौर पर यह व्यवस्था की जा रही है. यात्री काफी समय से उपरोक्त दोनों ट्रेनों को कामठी में स्टॉपेज देने की मांग करते आ रहे थे. स्थानीय रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की ओर से भी रेलवे विभाग का इस ओर ध्यानाकर्षण किया जा रहा था. ट्रेनों को स्टॉपेज देने के निर्णय पर यात्रियों ने रेलवे विभाग का आभार माना है. वहीं रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य मोहनलाल शर्मा, जयप्रकाश उर्फ बबलू तिवारी, राजेश उर्फ लाला खंडेलवाल, प्रेमनारायण शर्मा, प्रमेंद्र उर्फ बाबर वाही आदि ने खुशी जताई.