आयुष्मान भारत मुहीम को उत्कृष्ट प्रतिसाद
-श्रीपार्श्वप्रभु दिगंबर जैन मोठे मंदिर में भव्य आयोजन
नागपुर.श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन मोठे मंदिर संस्था द्वारा आयोजित आयुष्मान भारत पंतप्रधान जन आरोग्य योजना का लाभ सर्वसाधारण व्यक्ती को सरलता पूर्वक उपलब्धता हेतु एव योजना के प्रति जनजागृती अभियान व नोंदणी का तीन दिवसीय निक्षुल्क कॅम्प का आयोजन जैन मोठे मंदिर संस्था अंतर्गत इंद्र भवन हॉल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य नागपूर भाजपा अध्यक्ष श्री श्रीकांतजी आगलावे के हस्ते किया गया. प्रमुख उपस्थिती मंदिर संस्था के अध्यक्ष श्री उदयजी गहाणकरी, नागपुर शहर भाजपा महामंत्री श्री विलासजी त्रिवेदी,जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री शरदजी मचाले, श्री संतीशजी पेंढारी, श्री शरदजी ठवली, श्री शरदजी ठोल्या, श्री सुबोधजी आचार्य, श्री राजेशजी कन्हेरे, श्री सनतजी जैन,श्री प्रफुलजी नायक, श्री मनोजजी बंड, श्री रमाकांतजी गुप्ता उपस्थित थे. इस अवसर पर आयोजन का लाभ लेने का का निवेदन संस्था के अध्यक्ष द्वारा किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन बाला पलसापुरे व आभार प्रदर्शन जिनेन्द्र लाड ने किया.