राकां की नई नीतियों को अमल में लाने आज बैठक
नागपूर : राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की नई नितीयों को अमल में लाने के लिए आज दक्षिण-पश्चिम विभागीय बैठक प्रदेश महासचिव दिलीप पनकुले की उपस्थिती में रामकृष्ण नगर बगीचा देवनगर चौक में जायजा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विधायक जयंत पाटील के दिये गये निर्देशानुसार हर प्रभाग में घर घर जाकर राष्ट्रवादी के बारे में चर्चा कर केंद्र सरकारकी वर्तमान समय राज्य सरकार के ध्येयनीतियों के बारे में चर्चा कर अपनी पार्टी की भूमिका रखनी चाहिये और उसी प्रमाण उनकी अनुमति से उनके दरवाजे पर स्टिकर लगाये और उनकी अनुमति से ऑनलाइन सदस्यता पंजीकृत करने की सूचना दिलीप पनकुले ने प्रमुख पदाधिकारी को दी. शहर सचिव दक्षिण-पश्चिम महिला कार्याध्यक्ष पिंकी शर्माने पार्टी संगठन के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. प्रा. विलास पोटफोडे शहर सचिव ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
इस बैठक मैं सोपानराव शिरसाट, मचींद्रा आवळे , विजय मसराम, चेतन मस्के बबलू चौहान रामदास डोंगरे श्याम थुटे रामभाऊ शूटे दिलीप गुप्ता साहेबराव सुखदेव प्रमुख रुपसे उपस्थितीत थे.