खासदार सांस्कृतिक महोत्सव 2023 में गायिका श्रेया घोषाल ने संतरानगरीवासियों का दिल जीता
- नए ,पुराने सदाबहार गीतों का श्रोताओं के साथ समा बांधा
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
अपनी जादुई आवाज से करोड़ों संगीत गीत प्रेमियों को लुभानेवाली श्रेया घोषाल ने शनिवार को ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के विशाल प्रांगण में नए पुराने गीतों की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी.
साथ ही आधुनिक मोबाइल की रौशनी भी हजारों की संख्या में जगमगाहट उठी फलस्वरूप मैदान में दीपावली सा जश्न नजर आया.तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने स्वागत किया. नागपुर की जनता को उन्होंने अपना प्यार देकर उनका दिल जीत लिया.
कार्यक्रम प्रारम्भ से पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन किया गया. अपने मशहूर गीतों का प्रारम्भ फिल्म बाजीराव मस्तानी से किया.नजर जो तेरी लागि मैं दीवानी हो गयी.....नन्नारे नन्नारे ....,घर मोरे परदेसिया......,तुम क्या मिले....,बहारा बहारा....आदि संगीतमय प्रस्तुति से मंच पर संगीत कलाकारों की धुन से समूचा परिसर संगीतमय हो गया.
पहले ही गीत में संतरानगरी के श्रोताओं ने अनेक मर्तबा तालिया बजायी.अन्य गीतों में तुम क्या मिले....,मैं वारि जाउ....,बेपनाह प्यार है आ जा......,सहगायक किंजल द्वारा गाए गीत जिंदगी रंगीन है...मराठी गीत ने भी श्रोताओं का दिल जीत लिया. पहले अंतराल के बाद गायिका श्रेया घोषाल ने पुराने सदाबहार गीतों की सदा बहार प्रस्तुति से श्रोताओं को बांधे रखा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समस्त संगीतकारों का सत्कार किया.इस विशेष अवसर पर पत्रकार कक्ष भी दर्शक दीर्घा से हॉउसफुल हो गया.मैदान में क्षमता से अधिक दर्शकों के होने से अनेक श्रोताओं ने बाहरी परिसर में स्क्रीन पर टेलीकास्ट हुए प्रसारण को अंत तक देखा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस महोत्सव में सभी भाषाओं और संस्कृति को महत्त्व दिया जा रहा है.सुबह के आयोजन में हनुमान चालीसा पठान में एक हजार भक्तों ने सामूहिक पाठ में हिस्सा लिया.
अन्य विशेष आयोजन में श्री पोद्दारेश्वर राम पुरुषों प्रबंध न्यासी रामकृष्ण पोद्दार द्वारा हनुमानजी के श्रीविग्रह का पूजन किया गया. वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष खेमराज डैमेज के नेतृत्व में टी. दीक्षित और सहयोगियों ने हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ की प्रस्तुति दी.
कार्यकर्म का संचालन बाल कुलकर्णी ने किया.कार्यक्रम में खासदार महोत्सव के अध्यक्ष प्राध्यापक अनिल सोले,उपाध्यक्ष प्रधान मधुप पांडे,डॉ गौरीशंकर पारशर , संजय चिंचोले, रमेश मानकर,अशोक मानकर, दिलीप जाधव, गुड्डु त्रिवेदी, सचिव जयप्रकाश गुप्ता,.राजेश बागड़ी,हाजी अब्दुल कादीर,निखिल गडकरी, सारंग गडकरी, कंचनताई गडकरी,अविनाश घुसे संदीप गवई,संजय गुलकरी,रेणुका देशकर,मंजूषा जोशी,किशोर पाटील,चेतन कायरकर ,आशीष वांदिले,भोलानाथ सहारे,वकील नितिन तेलगोटे ,मनीषा काशीकर उपस्थित थे.
अक्षरा की प्रस्तुति आज
27 नवंबर को सुबह 6.3 बजे सामूहिक श्रीरुद्र पठन होगा. 26 नवम्बर की शाम लाइव इन कॉन्सर्ट अक्षरा सिंग द्वारा भोजपुरी गीत प्रस्तुत किये जायेंगे.