सरपंच चुनाव में छह तहसील के अधिकांश उम्मीदवारों के चुनाव में विजयी होने का बीजेपी ने दावा किया
-प्रेस क्लब की पत्रपरिषद में आशीष देशमुख, सुधाकर कोहले द्वारा ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
हाल ही में नागपुर के पास स्थित छह तहसील में हुए सरपंच चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भाजपा नेता सुधाकर कोहले ,डॉ।आशीष देशमुख ने जीत के दावे पेश किये. देशमुख ने उम्मीदवारों के द्वारा लिखित घोषणापत्र,शपथपत्र द्वारा पत्रपरिषद में पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि अधिकांश ग्रामपंचायत के चुनाव में ग्रामवासियों ने भारतीय जनता पार्टी को पुनः अपना आशीर्वाद दिया.पत्र परिषद् में सुधाकर कोहले ने ग्राम के पंधान विषय पर भी अपना मत प्रकट किया.उन्होने विपक्ष के नेताओं द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार पर आपत्ति व्यक्त की है.डॉ.आशीष देशमुख ने भी सावनेर,काटोल,कामठी , धापेवाड़ा के ग्रामपंचायत के चुनाव में बहुमत से सरपंच उम्मीदवारों के विजयी होने की जानकारी पत्र परिषद् में पत्रकारों को दी.पत्रपरिषद में सुधाकर कोहले,डॉ.आशीष देशमुख,अशोक धोटे,संध्या गोतमारे,आदर्श पटले सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी,नेता,कार्यकर्ता उपस्थित थे.सुधाकर कोहले ने शाम और देर रात्रि तक ग्रामपंचायत,सरपंच के चुनाव के नतीजे आने की संभावना व्यक्त की.भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि चन्द्रशेखर बावनकुले, देवेन्द्र फड़णवीस द्वारा किये गए प्रयासों की जीत है. उन्होंने
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया.साथ ही आनेवाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के विजयी होने का संकल्प किया.