श्रीगणेश टेकड़ी परिसर में श्रीषकृष्णदास द्वारा श्रीमद्भगवद्कथा का आयोजन एक दिसंबर से
-11 पोथी से होगा एक साथ श्रीमद्भागवत पठन
-1 दिसंबर को सुबह 10 बजे पोथीयात्रा
नागपुर. श्रीराधा गोविंददास स्वामी महाराज के आशीर्वाद से भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन श्रीगणेश टेकडी परिसर में एक से सात दिसंबर तक किया गया है. इस निमित्त एक पात्र परिषद् का आयोजन 29 नवम्बर को गणेश टेकड़ी के सभागृह में किया गया है.पत्र परिषद् में मंदिर के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्रीमद्भागवत के एक दिसंबर से 7 दिसंबर तक किये जानेवाले प्रमुख आयोजन और समय सारिणी की जानकारी पत्र परिषद् में विकास लिमये ने दी.पहले दिन 1 दिसंबर को गोस्वामी तुलसीदास चौक मार्ग से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। जो कि टेकडी परिसर भोंडामहादेव मंदिर,अंसारी मार्ग, गौलीपुरा होते हुए टेकड़ी स्थित मंदिर पहुंचेगी.यहाँ दोपहर एक बजे पूजन,आरती के बाद कथा महात्म्य के बाद आरती , महाप्रसाद वितरण होगा.कथा का समय एक से सात दिसंबर तक रोजाना दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक रखा गया है.महाप्रसाद 8 दिसम्बर को होगा.जिसका समय दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक रखा गया है.यह जानकारी पात्र परिषद् में सचिव श्रीराम कुलकर्णी ने विज्ञप्ति में दी. श्रीमद्भागवत कथा में पधारने का भक्तों से आह्वान मंदिर के पदाधिकारियों ने किया है. आयोजन की सफलतार्थ मंदिर के अध्यक्ष विकास लिमये , उपाध्यक्ष माधव कोहले, सचिव श्री राम कुलकर्णी, अधिवक्ता शान्तिकुमार शर्मा, अरुण व्यास, किसनगोपाल गांधी,दिलीप शाहकार,संजय जोगळेकर,लखीचंद ढोबले, हरि भालेराव,व्व्यवस्थापक दिलीप चुटे प्रयासरत है.