खासदार महोत्सव के तृतीय दिवस पर नागपुर में भोजपुरी गीतों की बहार
-हजारों दर्शकों, श्रोताओं ने नृत्य,गीत के साथ झूमकर दिया अक्षरा सिंह का साथ
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के तत्ववधन में ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में जारी महोत्सव के तृतीय दिवस पर भोजपुरी गायिका अक्षरासिंह ने भोजपुरी गीतों की शानदार प्रस्तुति कर श्रोताओं का दिल जीत लिया.इस खास मौके पर मुंबई के युवा गायक कुणाल पंडित द्वारा प्रस्तुत किया गया है अक्षरासिंह का साथ दिया. पहला गाना आंचल तू अपना हटाना ना मां....,नागपुर में गर्दा उड़ा कर चली.....,गली गली मोहल्ले में मची खलबली....,इस दौरान अक्षरासिंघ ने बीच दर्शकों के जाकर उनका हौसला बुलंद किया.अन्य महत्वपूर्ण गीतों में सारी दुनिया का हाट...., मेरे सारे नफरत...,मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर...,कुणाल पंडित द्वारा गाये मैं हु डॉन........डॉन डॉन पर सभी श्रोता झूम उठे.अन्य गानों में हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम....इश्क और प्यार का मजा लीजिये ...आदि गीतों के साथ भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, निको समूह के संचालक रमेश जायसवाल,मेट्रो के सी एम डी श्रवण हार्डिकर, वी आई ए के अध्यक्ष प्रशांत मोहता, एन आई टी के चेयरमैन मनोज सूर्यवंशी., उद्योगपति अशोक गोयल, भाजपा नागपुर जिलाध्यक्ष सुधाकर कोहले,रेलवे डी आर एम पांडे, नंदकुमार सारडा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन बाल कुलकर्णी, रेणुका देशकर ने किया. महोत्सव के इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष अनिल सोले,मधुप पांडे, डॉ. गौरीशंकर पराशर,अशोक मानकर, दिलीप गुड्डू त्रिवेदी,जयप्रकाश गुप्ता, राजेश बागड़ी,हाजी अब्दुल कादिर , सारंग गडकरी, अविनाश घुसे,संदीप गवई,संजय गुलकरी ,किशोर पाटिल,चेतन कायरकर ,आशीष वांदिले ,भोलानाथ सहारे, अधिवक्ता नितिन तेलगोटे ,मनीषा काशीकर ,संजय चिंचोले रमेश मानकर अशोक मानकर सहित गणमान्य उपस्थित थे. महोत्सव में सुबह 6.30 बजे रूद्र पठान किया गया.शाम 6.30 बजे संत तुकडोजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक क्रान्तिनायक का मंचन होगा.