एच.एल परवाना जन्मशताब्दी निमित्त प्रजातंत्र पर जनता की भूमिका पर आयोजन एक दिसंबर को
-- भाई बर्धन एम्पोरियम परवाना भवन किंग्सवे मार्ग में एक दिसंबर को शाम 5.30 भव्य आयोजन
नागपुर.परवाना मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुवार को एक पत्रपरिषद का आयोजन पत्रकार क्लब सिविल लाइन्स स्थित सभागृह में ट्रस्ट के सदस्यों की विशेष उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर मैनेजिंग ट्रस्टी डी.एस् बुचे, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज के महासचिव मोहन शर्मा,बी ओ एम इ ए के पूर्व महासचिव आर एस.नेरकर,इ एम बी इ ए के अध्यक्ष सुरेश बोभाट,पूर्व अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता,महासचिव जे.एस.गुरुवे,पूर्व महासचिव बी.एन.जे.शर्मा उपस्थित थे.पत्रकारों से बातचीत करते हुए मैनेजिंग ट्रस्टी डी.एस. बूचे ने बताया की इस मौके पर कार्यक्रम में ए आई बी इ ए के ट्रस्टी सी.एच.वेंकटचलम ,ललिता जोशी भी उपस्थित रहेंगे.इस कार्यक्रम में 500 से 600 आमंत्रित नागरिक हिस्सा लेने की उम्मीद है.कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के महासचिव और सांसद डी.राजा के कर कमलो द्वारा होगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम प्रजातंत्र के प्रति जनता की भूमिका रहेगी.