पोहा ओली नेहरू पुतला बाजार में उमड़ रही पारंपरिक ग्राहकी -मुरमुरा, फ़ुटाना, पोहा, सेंगदाना, लाई की बिक्री
पोहा ओली नेहरू पुतला बाजार में उमड़ रही पारंपरिक ग्राहकी -मुरमुरा, फ़ुटाना, पोहा, सेंगदाना, लाई की बिक्री
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
दीपावली के पूर्व नेहरू पुतला स्थित पोहा बाजार में पारम्परिक ग्राहकी उमड़ने लगी है.मुरमुरा के भाव 15 प्रति पायली के भाव हो गए है पोहे के भाव 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.
चने के भाव 95 रुपये प्रति किलो चल रहे है.सिंगदाना के भाव 160/- प्रति किलोग्राम हो चुके है.दीपावली के मौके पर प्रसाद स्वरुप चढ़ाई जानेवाली धान की लाई के भाव 15 रूपए प्रति पायली हो गए है.
जहाँ कोरोना से पहले रेडीमेड चिवड़े की मांग हुआ करती थी.वर्तमान समय में घर घर में मनाई जानेवाली दीपावली के दौरान हाथ से बनाये चिवड़े की मांग है. साथ ही दालिए की भी मांग है. नागपुर के बाजार में सम्पूर्ण विदर्भ से ग्राहक खरीदारी करने आ रहे है व्यवसायी बुद्धूलाल गुप्ता का कहना है कि वापस बाजार में घरघूती नाश्ते में काम में आनेवाली वस्तुओं की वापस माँग होने लगी है.
ग्राहकों का कहना है कि मुरमुरा नेहरू पुतला में वैसे तो वर्ष भर मिलता है.लेकिन दीपावली के अवसर पर चिवड़े,भेल में डालने के लिए मुरमुरा,फुटाना की मांग है. पोहा ओली में चिकी में सेंगदाना चिकी की भी मांग है.जहाँ वर्षभर पहले चिवड़े के भाव 159/- प्रति किलोग्राम थे..इस वर्ष 240/- से 300/- प्रति किलोग्राम चिवड़े के भाव चल रहे है.लक्ष्मी पूजन के दिन भगवान् को अर्पित की जानेवाली प्रसाद सामग्री में उपयोगी लाइ की खरीदारी ग्राहक करने लगे है.
रेवडी ओली में भी दीपावली की पारम्परिक ग्राहकी दिखाई दे रही है.यहाँ बताशा, रेवड़ी, सेंगदाना चिकी खरीदने के लिए ग्राहक आ रहे है .