धनतेरस पर बाजारों में उमडा उत्साह
-सराफा, केला के वृक्ष, मिट्टी के दीपक, पूजा सामग्री की मांग
-बहीखाता, स्टेशनरी की मुहूर्त की हुई ग्राहकी
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी: धनतेरस पर कीमती धातुएं सोने,चांदी ,बर्तन स्टेशनरी, बहीखाता खरीदारी की परंपरा है.शुक्रवार को बाजार में मूल्यवान धातुओं में गोल्ड के आभूषण,सिल्वर के सिक्के,बर्तन,पूजा सामग्री,केले के वृक्ष,पंचांग, बहीखाता, किताबें, कलम, कंप्यूटर स्टेशनरी खरीदारी ग्राहकों ने की.साथ ही अचलपुर से केले के झाड़ की तीन ट्रक आवक हुई.गांधीबाग के पास झेंडू के फूल,सीता फल,आम के पत्ते,चितार ओली में महालक्ष्मी की प्रतिमाओं की खरीदारी भक्तगणों ने की. जागनाथ बुधवारी, इतवारी, मस्कासाथ, महल, कुम्हारपुरा, कॉटन मार्केट, सीताबर्डी नेताजी मार्केट में भी धनतेरस पर इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक,गांधीबाग हैंडलूम बाजार, थोक कपड़ा बाजार ,हलवाइयों के यहां मिठाई, नमकीन की खरीदारी हुई.रेवड़ी बाज़ार मैं बताशा मखाना, चिरंजी, पोहा बाज़ार मैं धन की लाई की खरीदारी हुई.बाजार में खजूर,सिंदी झाड़ू की खरीदारी हुई.धन्वंतरि जयंती भी मनाई गई.