दिवाली की सफ़ाई से सड़कों पर कचरे का अम्बार
-नागपुर शहर को स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए करनी होगी स्वयंस्फूर्ति से सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नागपुर.आनन्दमनोहर जोशी : परम्परानुसार दीपावली के पूर्व साफ़ सफाई का महत्त्व है.अब संस्थानों को अपने कार्यालय,घर के साथ साथ सड़कों पर कूड़ा करकट डालने से पहले नागपुर को स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए घर घर,संस्थान जैसा साफ़ सफाई अभियान शुरू करना होगा.आज मध्यप्रदेश का इंदौर स्वच्छता अभियान में अव्वल है.साथ ही बंगलुरु, जयपुर जैसे शहर में स्वच्छता को नागरिक महत्त्व दे रहे है.हमारे देश में सुबह,दोपहर शाम स्वच्छता के लिए गाडी वाला आया घर से कचरा निकाल के स्लोगन के साथ कचरा संकलन हो रहा है.सड़क पर कचरा ना डालकर परिसर में कुछ कचरे के संकलन पेटियाँ लगाकर सड़क के फ़ैल रहे कचरे पर नियंत्रण किया जा सकता है. देश को कचरामुक्त,धूम्रपानमुक्त,नशामुक्त स्वयंस्फूर्ति से नागरिक स्वयं होकर करे तो भारत भी सिंगापुर जैसा स्वच्छ,सूंदर देश बन सकता है. कचरा सड़क पर फेंकने से शहर की छबि से पहले वहां के नागरिकों को स्वच्छता प्रशिक्षण देना जरुरी है.इसके लिए शहर के शाला, महाविद्यालयों ,सड़क के चौराहों पर स्वच्छता अभियान शुरू करना होगा.