इतवारी अहिंसा भवन के पास कूड़े करकट के ढेर से परेशानी
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी
दीपावली के आगमन से पहले शहर के बड़े बाजारों में कूड़े,करकट के ढेर लग रहे है.इतवारी के अहिंसा भवन, बुधवारी, किराना ओली के पास सड़कों पर कचरा फ़ैल रहा है.इसी तरह हंसापुरी गांजाखेत, टिमकी ,नाइक तालाब परिसर के पास भारी मात्रा में कचरा जमा होने से बीमारी फैलने की सम्भावना बनी रहती है .अनेक परिसरों के कचरा घर के पास सब्जी की दुकान के विक्रेताओं को कचरे से दिक्कतें हो रही है.वर्तमान समय में इन्फेक्शन से खांसी,सर्दी की बीमारियां घर घर में फैलने लगी है. डॉक्टरों के पास मरीज़ की संख्या में इजाफ़ा होने लगा है। दीपावली के समय घर घर में बिमारियों के फैलने से परिवार के सभी सदस्य इन्फेक्शन की चपेट में आ रहे है.