रूप चतुर्दशी पर मंदिरों में भगवान का श्रृंगार, अभिषेक, पूजा, अर्चना
-शिवालयों में सामूहिक अभिषेक हुआ,श्री शिवाय नमस्तुभ्यं की गूंज
नागपुर. आनन्दमनोहर जोशी: दीपावली के इस मंगलमय शुभ अवसर पर रूप चतुर्दशी पर शिवालयों में अभिषेक, पूजा, अर्चना, आरती की गई.शिव पार्वती का विशेष शृंगार किया गया. श्री टेकड़ी और श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिरों, श्रीलक्ष्मी वेंकटेश द्वारकाधीश, नर्सिंग मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर,लक्ष्मी सरस्वती, कालका देवस्थान, खाटू नरेश मंदिर नंदनवन, संकटमोचन हनुमान मंदिर, तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर, सेमिनरी हिल्स बालाजी देवस्थान, पारडी भवानी माता मंदिर, कोराडी महालक्ष्मी देवस्थान में बड़ी संख्या में भक्तगणों ने मंगला आरती में उपस्थिति दर्ज की.शहर के इतवारी धारस्कर रोड, महल पंडित बछराज व्यास चौक, सीताबर्डी, पूर्व वर्धमान नगर स्थित हवेली में वैष्णवजनों ने दर्शनार्थ उपस्थति दर्ज कराई। शहर के पास स्थित धापेवाड़ा, अदासा गणेश मंदिर, हरिहर मंदिर, चिंतेश्वर मंदिर, कल्याणेश्वर मंदिर, पंच पावलेश्वर मंदिर, कल्याणेश्वर शिव मंदिर, पातालेश्वर शिवालय, राधाकृष्ण मंदिर पूर्व वर्धमाननगर सहित अनेक मंदिरों में कार्तिक माह पर दर्शनार्थियों का तांता लग रहा है.