140 करोड़ भारतवासियों के लिए 32 करोड़ घरेलु गैस कनेक्शन
-10 करोड़ महिलाओं को मिल रहा उज्ज्वला गैस योजना का लाभ
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी) भारत जैसे दुनिया के दूसरे बड़े देश की आबादी जहाँ 140 करोड़ नागरिक अपने जीवन यापन के दौरान घरेलु खाना बनाने की गैस का उपयोग कर रहे है. वर्तमान समय में भारत में घरेलू गैस कनेक्शन की संख्या 32 करोड़ उपभोक्ता है.इनमे से 10 करोड़ गृहिणियों को गैस सिलिंडर में 400 की सब्सिडी दी जा रही है. भारत के प्रधानमंत्री का मानना है कि उज्ज्वला गैस योजना में दस करोड़ बहनो,बेटियों को उसका लाभ मिल रहा है. आज शहर के पेट्रोल पंप पर भी उज्वला गैस योजना अंतर्गत महिलाओं को मिलनेवाली योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है. अब जबकि भारत जैसा देश में 140 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या होने पर चीन से ज्यादा आबादी होनेपर प्रथम क्रमांक का देश बनने जा रहा है. भारत देश की महिलाओं को आरक्षण के साथ गैस सिलेंडर पर काफी राहत मिल रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगह जगह के पेट्रोल पंप पर पोस्टर लग रहे है.