नवरात्री निमित्त पश्चिम नागपुर सर्बजनिन दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
-पश्चिम नागपुर बंगीया समिति की पत्रपरिषद का आयोजन
नागपुर. श्री नवरात्रि के पावन पर्व पर सर्बजनिन श्री दुर्गा पूजा का आयोजन पश्चिम नागपुर बंगीया समिति के तत्वावधान में साईं वाटिका दंडिगे लेआउट शंकर नगर में किया जा रहा है.पत्रपरिषद का आयोजन महाराजबाग स्थित पत्रकार प्रेस क्लब में शनिवार की शाम किया गया.संस्था अध्यक्ष पिनाकी बनर्जी ने 44वें वर्ष पर 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मनाये जानेवाले, नवरात्रि पर्व की महापंचमी, गुरुवार 19 अक्टूबर, महाषष्ठी की पूर्व संध्या पर होने की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 9.28 बजे पूजा,सुबह 11 बजे पुष्पांजलि,शाम 7.30 बजे बोधों ,आमंत्रण,अधिभास होगा. 21 अक्टूबर शनिवार को सुबह 8 बजे नबोपत्रिका,8.28 बजे पूजा, दोपहर 12.30 बजे पुष्पांजलि, शाम 7.30 बजे संध्या आरती होगी.इसी क्रम में 22 अक्टूबर,23 अक्टूबर,24 अक्टूबर को भी विविध धार्मिक आयोजन होंगे.जिसमें सांस्कृतिक,धार्मिक,संगीत के आयोजन होंगे पूजा के उद्धघाटन प्रसंग पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती शौमिता बिश्वास 20 अक्टूबर को बतौर विशेष रूप से उपस्थित रहेगी.साथ ही हिंदुस्तान टाइम्स के संपादक प्रदीप मैत्र भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति देंगे.कार्यक्रम के अन्य आकर्षण में सा रे गा में पा और इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट सोमाया चक्रवर्ती अपनी प्रस्तुति देंगी. 21 अक्टूबर को शाम में भूतेर मुखे राम नाम राजा मुखर्जी के मार्गदर्शन में होगा.22 अक्टूबर की शाम बालकों की लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति होगी।23 अक्टूबर को रवीन्द्रनाथ टैगोर की कविता पर आधारित रंगारंग सागरिका नाट्य की प्रस्तुति 30 से अधिक कलाकारों द्वारा की जायेगी. पत्रपरिषद में सचिव विनय ठाकुर,कोषाध्यक्ष अम्लान चन्दा और पदाधिकारी उपस्थित थे.पत्रपरिषद में सभी पदाधिकारियों ने माँ दुर्गाजी के दर्शनों,प्रसाद का लाभ लेने का निवेदन किया है.