शरद पवार का देश के कृषि क्षेत्र में अतुलनीय योगदान-अनिल देशमुख
-.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शरद पवार पर की गई टिप्पणी के जबाब में उदगार.
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में एक सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार पर की गई टिप्पणी के विषय में जीपओ परिसर स्थित निवास में एक पत्र परिषद् का आयोजन किया गया.जिसमें अनिल देशमुख ने प्रधानमंत्री द्वारा शरद पवार के देश के प्रति योगदान नहीं देने के वक्तव्य की बात के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए वर्ष 2011 के नरेंद्र मोदी द्वारा शरद पवार की सराहना के वक्तव्यों की जानकारी भी दी .अनिल देशमुख ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार देश के पूर्व कृषि मंत्री भी रह चुके है.उन्होंने कहा कि स्वयं नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2011 में शरद पवार के जन्मदिवस पर राष्ट्रवादी मासिक के संपादक डॉ सुधीर भोंगले को एक साक्षात्कार के दौरान जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब शरद पवार के कदम की सराहना की थी।उन्होंने कहा कि शरद पवार के बारे में दिया गया प्रधानमंत्री का वक्तव्य भ्रमित करनेवाला है. तब के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्यों के बोले गए जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे.अब प्रधानमंत्री द्वारा बदले गए वक्तव्य और शब्दों के साथ भूमिका भी बदल रही है. अनिल देशमुख द्वारा शरद पवार के वक्तव्य की सराहना करते हुए कहा की गोसीखुर्द, राष्ट्रीय बागवानी मिशन,फलोत्पादन,अन्न उत्पादन से भारत को अत्यधिक लाभ हुआ.यह सभी काम शरद पवार द्वारा किये गए. उनके योगदान को भुलाया भी नहीं जा सकता है. देशमुख ने इसे राजनितिक द्वेष बताते हुए पूरी तरह सिरे से खारिज किया. पत्रपरिषद में पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहा कि देश के कृषि,फलोत्पादन,बागबानी में शरद पवार का उल्लेखनीय,अतुलनीय,सराहनीय योगदान रहा है.