योगेश्वर नगर उमरेड रोड पर विजयदशमी मनाई-निकाली गई श्रीराम,लक्ष्मण,जानकी,हनुमान की सजीव झांकी शोभायात्रा
योगेश्वर नगर उमरेड रोड पर विजयदशमी मनाई-निकाली गई श्रीराम,लक्ष्मण,जानकी,हनुमान की सजीव झांकी शोभायात्रा
नागपुर.आठवें वर्ष पर स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा भव्य रावण दहन के पूर्व भव्य शोभायात्रा, रामलीला का आयोजन किया गया.रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन नितिन मुंडे मित्र परिवार स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी दीघोरी योगेश्वर नगर उमरेड रोड परिसर में उत्साह और जल्लोश के साथ किया गया. बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में यह आयोजन किया जाता है. बड़ी संख्या में नागरिक यहाँ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है. इस दौरान संपूर्ण परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार मेले में सैकड़ों परिसर वासी उपस्थित थे.
विजयादशमी के पावन पर्व पर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर योगेश्वर नगर स्वामि विवेकानंद पार्क पर और दशानन रावण दहन के पुतले का दहन किया गया