बैंड बाजे,ढोल ताशे, आतिशबाजी की ध्वनि के साथ श्री गणेश विसर्जन
-डीजे की धुन पर सम्पूर्ण मार्ग पर नृत्य करते युवाओं में उत्साह
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी) महाराजा ऑफ नागपुर ट्रस्ट के तत्वावधान में हाड़पक्या मस्करया गणेशोत्सव के दस दिवसीय आयोजन का महाआरती के बाद बुधवार को नगरभ्रमण कर शानदार विसर्जन किया गया. विसर्जन यात्रा के साथ 22 अश्व नृत्य करते चल रहे थे. साथ में आठ प्रकार के शिवशाही बैंड बाजे, ढोल ताशा पथक में करीब चार सौ से अधिक पुरुष महिला वाद्य कलाकार अपने करतब दिखाते मार्ग में पैदल चल रहे थे.साथ साथ डीजे, पारम्परिक नृत्य करते हुए कार्यकर्ता शामिल हुए।विसर्जन यात्रा के साथ अनेक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निभाते हुए स्वयंसेवक भी विसर्जन के दौरान उपस्थित थे.कोतवाली,तिलक पुतला गांधी द्वार के पास आतिशबाजी की गई.विसर्जनयात्रा के श्रीगणेश रथ पर पंकज खड़से, राजपुरोहित राजेंद्र पुराणिक,आब्दिक सूर्यवंशी भी सेवाएं दे रहे थे.ढोल ताशा पथक दल के सत् राम खुशलानि, अधिवक्ता प्रदीप देशमुख,सतीश गुजर,दाहिकार पाटिल,डॉ. खापरे, रमेश लारोकर, नीलेश तीर्थकर, प्रज्ज्वल देशमुख शामिल थे.प्रसाद रंगाड़े का नेत्रत्व जयसिंहराव भोसले, राहुल सूर्यवंशी, रूपेश राउत, स्वप्निल गौरव, अमोल मूटे,प्रतिक पवार ,लीलाधर मनापुरे, शुभम ठाकरे, अनुराग सालुंके, स्वप्निल वानखेड़े, सागर पावर, राहुल गायकवाड़,सागर बड़े आदि शामिल थे. मुख्य रथ के साथ श्रीमंत राजे रघुजी भोसले,श्रीमंत डॉ.राजे मुधोजी भोसले,श्रीमंत राजे जयसिंहराव भोसले,गजानन कावले,अतुल ढगे,गणेश गरुड़,हाजी सैय्यद शब्बीर,बालू भोसले,अनूप जाधव छोटू पवार,रमेश पवार,राहुल सूर्यवंशी,सत्येंद्र गुजर,रियाजभाई,प्रतीक चम्बली, सुरेश भड,निखिल ढोबले,विनय पारवे,.जीवन बोबड़े सौरभ पोचनपल्लीवार,,सैय्यद बबलूभाई,अशफाक़ भाई,सैयाद शब्बीर भाई भी शामिल थे.उध्घोषणा रथ के साथ गजानन कावले ,सारंग ढोक ने सफलतार्थ प्रयास किये.शिव तांडव का किरदार मनीष पवार,शेखर साहू,अंकित यादव ने निभाया. करंजी भोगे वर्धा निवासी द्वारा ढोल ताशा पथक का नेतृत्व किया गया.विसर्जनयात्रा के साथ माँ संतोषी बैंड पार्टी,सरस्वती बैंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी.महिला कार्यकर्ताओं में रेखा शिर्के, पल्लवी जाधव, रोहिणी भोंसले, मेघा शिंदे, श्वेता निकम, उषा मोहिते, वैशाली, रजनी पवार, राजलक्ष्मी जोशी, अलका पवार, चित्रा गरुड़, नम्रता सूर्यवंशी, मनीषा रणदिवे ,आकांक्षा पवार,हर्ष गिरंकार आदि ने अथक प्रयास किये.आयोजन की सफलतार्थ सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी.