बृज चौरासी कोस दर्शन और भागवत कथा 18 जनवरी से
नागपुर. ब्रज चौरासी कोस दर्शन एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक भागवत भास्कर गोपाल दाधीच के मार्गदर्शन में होने जा रहा है इसके मुख्य यजमान रामकृष्ण टेटे पुणे है। इस कार्यक्रम में जो भी वैष्णव भाग लेना चाहते हैं भागवत जी का मूल पाठ इस यात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक श्री द्वारकाधीश देवस्थान धारस्कर रोड मे पं.दाधीच से संपर्क कर सकते है। आयोजन की सफलार्थ यजमानगण मीना ठक्कर,विजयकुमार पाण्डे, प्रदीप अग्रवाल , घनश्यामदास राठी,शुभांगी भोसले,कल्पना वाघ ,सरिता काबरा,राकेश गुप्ता,राजेन्द्री गुप्ता,आदि प्रयास कर रहे है