शिवमहापुराण कथा की व्यापक तैयारियों की पत्रपरिषद में उमड़े हजारों स्वयंसेवक
-संतरानगरी,टाइगर कैपिटल बन रही संत नगरी
- लाखों भक्त गण लेंगे शिवमहापुराण का लाभ-विधायक मोहन मते
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
लोकसेवा प्रतिष्ठान और मोहन मते मित्र परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर उमरेड रोड बहादुरा नागपुर स्थित शिवमंडपम में होने जा रहा है.इसके लिए शुक्रवार को विशेष पत्र परिषद् का आयोजन कथा स्थल पर शाम को आयोजित किया गया.कार्यक्रम स्थल के 80 एकड़ के भव्य मैदान में 4 डोम बनाये गए है.विशाल मंडप में करीब 400 पंखे,80 हैलोजन,22 एलईडी लगाने की व्यापक व्यवस्था नागपुर और बाहर गॉंव से आए कारीगर कर रहे है.कथा स्थल पर 150 विशेष तरह के टॉयलेट बनाये जायेंगे. यहाँ 15 हजार स्वयंसेवक विठलेश सेवा समिति की तरफ से सम्पूर्ण परिसर में अपनी सेवाएं देंगे. स्थानीय संस्था की तरफ से भी 5:हजार से अधिक स्वयंसेवक तैनात होंगे. रोजाना 30 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था होगी. बाहर से आये भक्तगणों के लिए भी चाय, नाश्ते की व्यवस्था की जा रही है. जल व्यवस्था,ध्वनि ,विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, मंच व्यवस्था, परिवहन समिति, भोजन व्यवस्था, प्रचार-प्रसार व्यवस्था चिकित्सा व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है.भोजन व्यवस्था प्रवीण पाटिल, मंच व्यवस्था पवन ढिमोले, सफाई व्यवस्था अजय हाथीबेड़, कार्यालय स्वागत समिति का नेतृत्व हितेश जोशी और सहयोगी कर रहे है.मेडिकल के डीन और 10 डॉक्टर यहाँ अपनी सेवाएं दे रहे होंगे. 400 पुलिस सिपाही सम्पूर्ण परिसर में सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे.सम्पूर्ण 80 एकड़ में जमीन को समतल करके व्यवस्थित किया जा रहा है.पत्रपरिषद से पूर्व कार्यकर्त्ता,समितियों की सभा हुई. आज पुरोहित के हाथों मण्डप भूमि पूजन विधायक मोहन मते की विशेष उपस्थिति में किया गया. इस दौरान श्री शिवाय नमस्तुभ्यं, ओ भोला......सब दुःख काटो ...,शिव शंकर जपु तेरी माला का सामूहिक जप किया गया। आयोजन की सफलतार्थ मोहन मते,चंदन गोस्वामी,हितेश जोशी सहित समिति के पदाधिकारी,स्वयंसेवक,महिला कार्यकर्ता प्रयास कर रहे है.कार्यक्रम में 22 विविध समितियों के हजारों कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे है. मोहन मते ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था,अग्निशामक,पुलिस, एम्बुलेंस व्यवस्था 24 घंटे की जायेगी.नागपुर की शिवमहापुराण कथा में विदर्भ, मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ सहित देशभर से लाखों श्रद्धालु कथा श्रवण करने आएंगे.इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के विशेष मंच, वीआईपी, पत्रकार, भक्तों के बैठने के लिए आकर्षक व्यवस्था की जा रही है.