बाजारों में दीपावली की ग्राहकी प्रारम्भ -जबलपुर से ट्रक भरकर आ रहे मिटटी के दिए
नागपुर. शहर के कॉटन मार्केट,सक्करदरा,इतवारी,महल सहित अनेक हिस्सों में दीपावली की ग्राहकी होने लगी है.दीपावली के अवसर पर प्रज्वलित किये जानेवाले मिटटी के दीपक जबलपुर, सिलीगुड़ी से आ रहे है.सादे दीपक के भाव 800 रुपये प्रति हजार, डिज़ाइन के दीपक 1500 रुपये प्रति हजार के भाव से बिक रहे है. बड़े दीपक दस हजार रुपये प्रति हजार के भाव से बिक रहे है.लक्ष्मी,गणेश,सरस्वती की मिटटी की बनी प्रतिमाएं भी जबलपुर के चक्रवर्ती समाज के सदस्यों ने लाई है.सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है.