पूर्व नागपुर भंडारा रोड उड़ानपुल पर आवागमन करना भूलभुलैया का खेल
-उड़ानपुल चौराहा बना त्रिकोणी रास्ता
-पश्चिम दिशा सेंट्रल एवेन्यू वाठोडा,भांडेवाडी आवागमन वाले राहगीर हो रहे परेशान
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
भले ही पूर्व नागपुर के नेताओं ने पारडी भंडारा,कलमना आवागमन के लिए वाहवाही बटोरने का काम किया है.लेकिन कलमना, पुराना भंडारा रोड, पूर्व वर्धमान नगर से पश्चिम दिशा की तरफ जानेवाले वाहन चालकों और को ऊपर पुलिया के त्रिकोण रास्ते पर भुलभुलैया के समान स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.पुलिया प्रारम्भ होने वाले रास्तों के प्रवेश के दौरान कोई सुचना ,मार्गदर्शक बोर्ड नहीं होने से सैकड़ों वाहनचालक उड़ान पुल पर चढ़ने के बाद अपने आप को ठगा सा महसूस करते है.उल्लेखनीय है कि सिर्फ और सिर्फ उड़ान पुलिया पर गोलार्द्ध बनाकर राहगीरों के लिए कलमना,भण्डारा वाले रास्ते की जानकारी के साथ पश्चिम दिशा की तरफ प्रवेश वर्जित का अभी एक बोर्ड अवश्य लगा है.जिसमे पश्चिम दिशा की प्रजापति नगर की तरफ जाने के लिए वर्जित है. ऐसी जानकारी लिखी है.लेकिन उड़ान पुल के तीन प्रवेश मार्ग पर आवागमन सम्बंधित अधूरी जानकारी के चलते उड़ान पुलिया पूरी तरह भूल भुलैया बन गया है. उड़ान पुलिया पर यातायात पुलिस नहीं होने पर यहाँ तीन दिशा से आ रहे वाहनों में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.यहाँ से कलमना मार्ग की तरफ उत्तर से पश्चिम दिशा की तरफ जानेवाले एक राहगीरों ने बताया कि उन्हें वापस रस्ते पर भ्रम होने पर दबे पैर कलमना की तरफ आना पड़ा.