अदासा श्रीगणेश मंदिर में 21 अथर्वशीर्ष पाठ का भव्य
आयोजन-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सपत्नीक हजारों भक्तों के साथ किया सामूहिक वाचन
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी) धापेवाड़ा स्थित अदासा श्रीगणेश मंदिर में रविवार की सुबह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और परिवार की उपस्थिति में 21 अथर्वशीर्ष पाठ का भव्य आयोजन मंदिर के प्रांगण में किया गया. इस अवसर पर पंडित देवेश्वर आर्विकर और सहयोगियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ बड़ी संख्या में सामूहिक वाचन किया गया. पश्चात नितिन गडकरी,श्रीमती कंचन गडकरी,निखिल गडकरी,सारंग गडकरी सहित परिवार के सदस्यों ने श्रीगणेश मंदिर में पूजा,अर्चना,आरती का लाभ लिया.मंदिर में दर्शनार्थ आये हज़ारों भक्तों को अथर्वशीर्ष पाठ के पत्रक भेंट स्वरुप दिए गए.अथर्व शीर्ष वाचन से पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, श्रीमती कांचन गडकरी, रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने,विधायक सुनील केदार सहित गणमान्यों के हाथों दीप प्रज्वलन किया गया.भक्तजनों को प्रसाद ,अल्पाहार वितरण किया गया.इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, गुड्डू त्रिवेदी,सुधाकर कोहले,अशोक गुप्ता, संजय चिंचोले ,नितिन नायगाँवकर,संदीप अग्रवाल सहित गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.साथ ही प्रेस संपादक और पत्रकार संघ के अध्यक्ष हप्पेनिंग टुडे के संपादक अमित वानखेड़े,वरिष्ठ पत्रकार आनन्दमनोहर जोशी सहित पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे.