रुद्राक्ष , महादेव के प्रति आत्मविश्वास से मानव कल्याण संभव -सनातन धर्म को जातियों में नहीं बांटे-पंडित प्रदीप मिश्रा
रुद्राक्ष , महादेव के प्रति आत्मविश्वास से मानव कल्याण संभव
-सनातन धर्म को जातियों में नहीं बांटे-पंडित प्रदीप मिश्रा .(आनन्दमनोहर जोशी)
बहादुरा उमरेड रोड दिघोरी परिसर में श्रीविठ्लेश सेवा समिति सीहोर की ओर से नागपुर के शिवमंडपम परिसर के आकर्षक 12 ज्योतिर्लिंग से सुसज्जित मंच पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने तृतीय दिवस की कथा के दौरान रुद्राक्ष का महत्त्व बताया. साथ साथ शिवलिंग के अखण्डित रहने की महत्वपूर्ण जानकारी लाखों श्रोताओं को दी.पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि महिलाएं भी शिव पूजा में सहभागी हो सकती है. उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष भी महिलाएं धारण कर सकती है. फ़िक्र और चिन्ता छोड़कर सनातन धर्म को समय पर शस्त्र ,शास्त्र का उपयोग करना चाहिए.पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म को जातियों में विभाजित नहीं करना चाहिए. सभी वर्ण के भारतवासियों को एकजुट होकर धर्म का पालन करना चाहिए.मनुष्य की देह बड़ी कठिनाई से प्राप्त हुई है. रुद्राक्ष को धारण करने पर भगवान् की शरण मिलती है . शिव पार्वती के प्रश्न में शंकरजी द्वारा धारण किये किये गए कंठ में विष, गले में सर्प,रुद्राक्ष माला ,जटा में गंगा,और मस्तक पर चन्द्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी श्रोताओं को दी.साथ साथ ही उन्होंने कहा पालनहारी गौ माता, अहिल्या ,करडी पृथ्वी को नर्म बनाकर उपजाऊ बनाने,कठोरता,अहंकार का त्याग करने,शिवलिंग के अशोक सुंदरी के बीच में 64 योगिनी सिद्धता,शुम्भ,निशुम्भ कथा आदि महत्वपूर्ण प्रश्न से श्रोताओं को अवगत कराया.हरी ॐ विट्ठला..........के भजन पर सभी श्रोता भाव विभोर हो गए.महाभारत के अध्याय 43 के (21-39) श्लोक कथा में नमुचि असुर कथा का वर्णन किया.आज मंच पर एशिया चैंपियन ओजस प्रविण देवतले, खेल जगत के तैराकी विश्वकप विजेता जयंत दुबले का सत्कार किया गया.अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों में संजय भेंडे,गुड्डू त्रिवेदी,रामटेक सांसद कृपाल तुमाने,वरुड से पधारे महंत स्वामी वासुदेवानंद गिरि,गौरीधाम आश्रम से साध्वी सूर्यप्रभा,निर्मलानंद महाराज आदि अतिथियों का लोकसेवा प्रतिष्ठान मोहन मते मित्रों और परिवार द्वारा स्वागत किया गया। आयोजन की सफलतार्थ 22 विविध समितियों के कार्यकर्ता,संस्थानों ने अथक प्रयास किया .यहां स्वच्छता समिति,भोजन समिति,मंच समिति,बिजली,मंडप,पानी सुविधाएँ,पार्किंग,छायाचित्र कलाकार, वाद्य कलाकार सहित सहयोगी अपनी सेवाएं दे रहे है.साथ ही शासन की महानगरपालिका,पुलिस व्यवस्था का भी अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है .उमरेड रोड के यातायात की तरफ यातायात पुलिस ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाकर अपनी रणनीति का परिचय दिया.यहां आवागमन कर रहे श्रोताओं भक्तों से दिनभर यातायात,पार्किंग में सहयोग करने की अपील की जा रही है.