इतवारी लोहाओली स्थित पेंट की दुकान में सुबह 4 बजे लगी भीषण आग
-8 से 10 अग्निशामक गाड़ियां सुबह 7.30 बजे तक घटनास्थल पर पहुंची
नागपुर.इतवारी की गली में स्थित लोहा ओली की पेंट दुकान में सुबह 4 बजे भीषण आग लगने से लाखों की क्षति होने का अनुमान है.प्रायः यह इलाका दुकानों का होने से खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह चार बजे के आसपास हसनजी पेंट और हक़ीमी स्टील की दूकान के निकट एक रंग, पेंट की दूसरी मंजिल पर आग लग गई .आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है.जानकारों के अनुसार दीपावली के पूर्व लोहा ओली में पेंट का व्यवसाय होता है.भंडारा रोड पर अनेक कपड़े, रेडीमेड,रस्सी,मोरपंख,रंगरोगन,खिलौने, प्लास्टिक की दुकाने है.छोटी गलियां होने से यहाँ अग्निशामक और एम्बुलेंस गाड़ियां भी नहीं प्रवेश कर सकती है.सुबह चार बजे से लकडग़ंज, गंजीपेठ से अनेक अग्निशामक गाड़ियां आग बुझाने पहुंची.प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आठ से दस गाडि़यां सुबह चार बजे से सात बजे तक तीस मिनट तक पहुंच चुकी थी।लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की इमारतों को चपेट में ले सकती थी. लेकिन अग्निशामक दल के अनेक जवानों की सूझबूझ से आग को काबू में करने के प्रयत्न जारी है .खबर लिखे जाने तक आग पर पानी फेंकने से पेंट का तरल पदार्थ सड़क पर बहता हुआ नजर आया.मौकाए वारदात का समय सुबह होने से यातायात में कठिनाई नहीं हुई.आग लगने की खबर तेजी से शहर में फैलने से मौकाए घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने लगी.घटनास्थल पर सम्बंधित इलाके के पुलिस अधिकारी भी पहुंचे.