इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल 2023 का भव्य शुभारम्भ
-होटल इम्पीरियल में मराठी एक्ट्रेस प्राजक्ता माली के हाथों उद्धघाटन
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद जो कि ज्वेलरी मनुफक्चरर्स,ठीक विक्रेताओं,खुदरा विक्रेताओं के साथ साथ निर्यातकों को एकजुट करनेवाली सर्वोच्च व्यापारिक संस्था है. संस्था की तरफ से रामदासपेठ स्थित होटल इंपीरियल के सभागृह में ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ महाराष्ट्र की ब्रांड एंबेसडर अभिनेत्री प्राजक्ता माली के हाथो किया गया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अकोला निवासी नितिन खंडेलवाल, वर्तमान उपाध्यक्ष राजेश रोकड़े, डायरेक्टर दिनेश जैन,जॉइंट कन्वेनर मनोजकुमार झा मंच पर उपस्थित थे.कार्यक्रम के पूर्वार्ध में उपस्थित व्यापारियों के समक्ष नागपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन व्यापारियों को शुभकामनायें दी.उन्होंने नागपुर के व्यापारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.इस दौरान प्रमुख अतिथि प्राजक्ता श्रीमाली ने संस्था की प्रशंसा की. साथ ही विविध डिज़ाइन को सराहा. अभिनेत्री ने सभी के घरों में त्यौहार के दौरान खुशियां आने और सोने के गहने की खरीदारी होने की मंशा व्यक्त की.नितिन खंडेलवाल ने भारत की अर्धव्यवस्थ में मूलयवान धातु का महत्त्व बताते हुए नागरिकों को अधिक से अधिक निवेश पर जोर दिया.मनोज झा ने भारत में मीडिया,व्यापारियों को अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण माध्यम बताया.साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना महामारी के बाद जेम्स और ज्वेलरी के योगदान को सराहा.उपाध्यक्ष राजेश रोकड़े ने भारत में जीडीपी के सात से आठ प्रतिशद के योगदान की जानकारी के साथ मूल्यवान धातु बाजार से एक करोड़ नागरिकों को रोजगार मिलने की जानकारी दी.साथ ही सम्पूर्ण भारत में त्यौहार के दौरान 12 हजार करोड़ के व्यापार होने का अनुमान होने की महत्वपूर्ण जानकारी दी राजेश रोकड़े ने विभिन्न स्कीम के अंतर्गत सोना खरीदने की जानकारी थोक व्यापारियों को दी.इस दौरान प्रतिस्पर्धा में योगदान देने वाले प्रमुख व्यापारियों का प्राजक्ता मालि के हाथों सत्कार किया गया.भरत भाई सेठ, प्रदीप कोठारी, सारंग रोकड़े, हार्दिक पारेख, चंद्रकांत भाई, सुधीर भाई, हर्षल भाई श्रीकांत भाई,संकेतभाई,अनुपभाई,राजेश खंडेलवाल,धनंजय भाई,नितिन खंडेलवाल का सत्कार किया गया.उपस्थित व्यापारियों को प्रतिस्पर्धा पत्रक भी सौंपे गए.आज की गतिविधि में नागपुर शहर के 26 प्रमुख व्यापारियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया.सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में व्यापारी ,पत्रकार भी उपस्थित थे.