बच्चों ने बारीपुरा में निकाली दशानन शोभायात्रा
-ढोल ताशे के साथ परिसर का नगरभ्रमण
मेहँदीबाग रोड लालगंज से छोटे बालकों द्वारा निकाली गई दशानन की शोभायात्रा
नागपुर. विजयादशमी के प्रति जहाँ नगर में जगह जगह रावण दहन के पूर्व भव्य शोभायात्रा निकलने के बाद रावण दहन किया गया. वहीं शहर के अनेक हिस्सों में बालकों ने भी रावण की प्रतिमाएं निर्माण कर ढोल ताशे के साथ पदयात्राएं निकाली.. बारीपुरा महालक्ष्मी मंदिर कुम्भारपुरा परिसर से बालकों ने ड्रेस कोड के साथ दशानन के पुतलों में मेघनाद,रावण,कुंभकर्ण के पुतलों और बैंड बाजे के साथ पदयात्रा निकाली.इसके बाद विधिवत रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ का दहन किया.