शिवमंडपम कथास्थल का निरिक्षण करने पहुंचे विधायक कृष्णा खोपड़े
-दिघोरी बहादुरा उमरेड रोड स्थित कथास्थल पर 2 दिन पूर्व ही पहुंचे हजारों शिवभक्त
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
सीहोर स्थित विठलेश समिति द्वारा भारत के अनेक हिस्सों में कथा श्रवण करवा रहे पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए नागपुर के दिघोरी स्थित शिवमंडपम में व्यापक तैयारियां पूर्णता की ओर है.नवरात्री प्रारम्भ पर पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े ने कथा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान दो दिन पहले से ही देश भर के अनेक राज्यों से हजारों की संख्या में शिवभक्त मंडप में अपना स्थान ग्रहण करने पहुंचने लगे है.