44 वर्ष बाद मिले आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थी
-6 मित्रों ने साझा किये अपने अपने अनुभव
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी) वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर बचपन के छात्रों के ग्रुप व्हात्सप्प,फेसबुक पर बनाए गए है.आदर्श विद्या मंदिर सेंट्रल एवेन्यू के वर्ष 1979 के विद्यार्थियों के समूह द्वारा रविवार को सिविल लाइन्स परिसर में सुबह मॉर्निंग वाक को जरिया बनाकर 44 वर्ष बाद अपने अपने विचार साझा किये. संजय डागा, संजय कौशिक, राजेंद्र सारड़ा,नवल डांगरा ने व्यवसाय के एक दूसरे के कुशलक्षेम पूछकर अनुभव साझा किये सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अनिल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार आनंद जोशी ने भी पिछले चार दशकों पर चर्चा की।उल्लेखनीय रहे कि कोरोना महामारी के दौरान अनेक विद्यार्थियों ने व्हात्सप्प समूह बनाकर आपस में कुशल क्षेम जान्ने अहम् भूमिकाएं निभायी. समूह के अनेक मित्रों ने ऑनलाइन चर्चा करके आनेवाले समय में आपस में मुलाकात करने के कार्यक्रम के बारे में सुचना दी.