नागपुर शहर के अनेक इलाकों की परिवहन व्यवस्था बाधित होने लगी-इतवारी,महल,मस्कासाथ,सेंट्रल एवेन्यू,डागा अस्पताल ,गांजाखेत,नेहरू पुतला,सतरंजीपुरा परिसर में लग रहा जाम
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
नवरात्री त्यौहार को छह दिन ही शेष रह गए है.दशहरा,दिवाली पूर्व ही शहर के अनेक हिस्सों में ट्रैफिक जाम होने लगा है.जबकि नागपुर शहर के अनेक हिस्सों की सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य पूर्ण हो चुके है.केवल कोतवाली,बड़कस चौक,गांधी पुतला तक की सड़क के नालिया,द्विभाजक, स्ट्रीट लाइट के कार्य लगातार शुरू है.शहर के जी .एस कॉमर्स कॉलेज से लेकर वादी मार्ग की सड़क के कार्य की गति धीमी होने से दिन में अनेक समय वाहनों की कतारें भी लग रही है.अमरावती रोड यह शहर के यात्रा का सबसे बड़ा हाईवे होने से अनेक यात्रियों को सड़क मार्ग से उड़ान पुलिया बनने पर सुविधाएँ मिल सकती है.उसी तरह पुराना भंडारा रोड मेयो चौक से इतवारी, सतरंजीपुरा, लकड़गंज, पारडी होते हुए भण्डारा सड़क मार्ग भी सुविधाजनक हो सकेगा. नागपुर शहर के इतवारी क्षेत्र में अत्यधिक बाजार संकरी गलियों में स्थित है.यहां रेशम ओली, किराना ओली,चूना ओली, बार्टन ओली, लोहा ओली, धरस्कर रोड, अनाज बाजार, बोहरा गली, बाटा परिसर में करीबन चार दर्जन बड़े बाजार में जीवन उपयोगी समान मिलता है .यही कारण है कि यहाँ विदर्भ के ग्यारह जिलों से ग्राहक सामान खरीदी करते है.आशा है ,शहर के यातायात विभाग और पुलिस कमिश्नर इस तरफ तुरंत ध्यान देंगे. शहर के यातायात विभाग से निवेदन है कि शीघ्र ही परिसर में सिपाही की तैनाती करें.यह अनेक बाज़ारों के व्यवसायियों, परिसर के निवासियों की मांग है.