अनेक स्थानों के फुटपाथ पर पैदल चलने की जगह नहीं-रोजाना घट रही दुर्घटनाओं में हो रहे अनेक लोग घायल
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
शहर के इतवारी,महल,मेहँदीबाग,कड़बी चौक,टिमकी,मोमिनपुरा,सीताबर्डी,भारत माता चौक, जगन्नाथ बुधवारी,सेंट्रल एवेन्यू, वर्धा रोड, अमरावती रोड, भंडारा रोड, मानेवाड़ा रोड, कामठी रोड,वाठोडा उदयनगर,उमरेड रोड, काटोल रोड, गिट्टीखदान,कोराडी रोड जैसी अनेक सड़कें है . जहाँ फूटपाथ जैसी सुविधा नहीं होने से रोजाना अनेक लोग घायल हो रहे है. जिनका इलाज निजी, सार्वजनिक और सरकारी अस्पताल में किया जाता है.मुख्यतः सुबह सुबह जहाँ अनेक सड़कें खाली रहती है. सुबह दस बजे के बाद अनेक सड़कों के फुटपाथ अतिक्रमण की चपेट में आ जाते है. हाल ही में पूर्व वर्धमान नगर,मेहँदीबाग रोड परिसर सहित अनेक स्थानों के फूटपाथ व्यवस्थित नहीं रहने से दुर्घटना घट चुकी है. मेहँदीबाग रोड की नागपुर शहर का एक मस्कासाथ रेलवे पुल ऐसा है .जिसके पहले दस से ग्यारह गटर चैम्बर व्यवस्थित नहीं बनाए गए है.अनेक सड़कों पर महानगरपालिका की तरफ से गटर लाइन के लिए कुआं नुमा बड़े बड़े चैम्बर के ऊपर की सड़कों का लेवल बरोबर लेवल में नहीं लाने से पैदल चालक गिर जाते है.साथ साथ यहाँ उबड़ खाबड़ जगह से वाहनों की आवाज से ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है.लाखों नागरिक दिनभर में बीच सड़क से पैदल आवागमन कर रहे है.लेकिन व्यवस्थित फुटपाथ नहीं रहने से अव्यवस्था का आलम बना हुआ है. राज्य शासन,केंद्र सरकार और महानगरपालिका प्रशासन से करबद्ध निवेदन है कि अनेक सड़कों पर पैदल चालक पुल का निर्माण हो.