काटोल रोड, कलमेश्वर, नागपुर के पास स्थित धापेवाड़ा अदासा सड़क का अभूतपूर्व विकास
-संतरानगरी, टाइगर कैपिटल , जीरोमाइल के बाद मेडिको-आई टी टूरिज्म की स्थापना जरूरी
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी) नागपुर के पास स्थित काटोल, कलमेश्वर रोड परिसर में संत महात्मा की पवित्र स्थान धापेवाड़ा की अदासा मंदिर की ख्याति सीताबर्डी श्रीगणेश टेकड़ी मंदिर की तरह जगजाहिर है. अब तेलंगाना के हैदराबाद के पास स्थित हाई टेक सिटी की तरह पर नागपुर के पास स्थित अदासा तक अत्याधुनिक सुविधाए का मेडिकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी हब बनाया जा सकता है.आज नागपुर में अंतर्राष्ट्रीय हवाईडा,प्रमुख रेलवे स्टेशन,राष्ट्रिय सड़क महामार्ग होनेपर भी मध्यभारत के नागरिकों को बंगलुरु, दिल्ली,पुणे,मुंबई इलाज के लिए आवागमन करना पड़ रहा है. जबकि नागपुर के पास स्थित धापेवाड़ा के पास राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माण सिंगापूर की सड़कों की तरह किया जा रहा है . यही नहीं नागपुर के पास सौंसर जैसे स्थान पर वस्त्रों के कारखाने के साथ पुणे के आई टी पार्क की स्थापना की जाए तो मेट्रो रेल से युवाओं को आवागमन की सुविधाएँ दी जा सकती है. आज विदर्भ के ग्यारह जिलों में मेट्रो रेल,अच्छी सड़कें गांव,गांव तक बनाकर दी जाये तो विदर्भ को भारत का आर्थिक आधुनिक हब बनाया जा सकता है.नागपुर के हजारों युवाओं के साथ विदर्भ के ग्यारह जिलों के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. विदर्भ के नवयुवकों को नागपुर से पुणे जाकर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्षेत्र में रोजगार के दौरान प्रवास करना पड़ रहा है.नागपुर के सुप्रसिद्ध व्यवसायीऔर मिठाई के विश्वप्रसिद्ध विक्रेता शिवकिशन अग्रवाल ने नागपुर के पास आई टी हब बनाने के विचार व्यक्त किये है.श्री शिवकिशन अग्रवाल का कहना है कि नागपुर के पास पर्याप्त स्थान है.जहाँ आई टी बिल्डिंग निर्माण, मेडिकल हॉस्पिटल के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाय तो अदासा और नागपुर के श्रीगणेश मंदिर संतरानगरी के साथ संत नगरी के रूप में तब्द्दील हो सकते है. उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस संपादक व पत्रकार संघ मुंबई द्वारा महासचिव पद पर नव नियुक्त नागपुर के आनन्दमनोहर जोशी को साक्षात्कार के दौरान उपरोक्त उदगार व्यक्त करते हुए नागपुर के विकास की बात दोहराई है.नागपुर के हवाईमार्ग से राष्ट्रिय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हजारों उड़ाने आवागमन करती है. साथ ही नागपुर में मध्यभारत में उचित रेलवे,सड़क यातायात की व्यवस्था भी है .भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन है कि नागपुर के पास उच्चकोटि के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और मेडिकल हब की व्यवस्था के लिए प्रयास करें.जिससे कि विदर्भ के साथ मध्यभारत का समग्र विकास हो.