श्री शिवाय नमस्तुभ्यं से गूंजा शिवमंडपम परिसर
-महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीसजी ने दी कथास्थल को स्व:इच्छा भेंट
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी)
पंडित प्रदीपजी मिश्रा के मुखारविंद से 5 दिवसीय श्रीशिवमहापुराण कथा का आयोजन 17 अक्टूबर से बहादुरा दिघोरी परिसर में प्रारंभ हुआ.21 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन के प्रथम दिवस पर मुख्य यजमान विधायक मोहन मते द्वारा सपत्निक,सहपरिवार और मित्र परिवार के साथ कथा पुराण का विधिवत संकल्प कर पूजन किया गया.इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया. लोकसेवा प्रतिष्ठान और मोहन मते मित्र परिवार की तरफ से 5 बड़े डोम मंडप में प्रथम दिवस पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण लाभ लेने देशभर से पहुंचे. सुबह से ही कथास्थल पर आनेवाले श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई. कथास्थल से करीब एक किलोमीटर पहले पार्किंग,शौचालय व्यवस्था की गई.परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन के समय मार्गदर्शन करने के लिए हजारों स्वयंसेवक,सैकड़ों पुलिस अधिकारी तैनात किये गए है. साथ साथ खानपान,चाय,नाश्ता,पीने के पानी, अभूतपूर्व बैठक व्यवस्था की गई है.परिसर में श्रीविठ्लेश सेवा समिति,सीहोर का कार्यालय भी स्थापित किया गया है. मंगलवार को विधायक कृष्णा खोपड़े ,विकास कुंभारे, निगम पार्षद हितेश जोशी, परेश जोशी,चंदन गोस्वामी,संजय चिंचोले सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे. पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहले दिन की कथा के दौरान देशवासियों से अपने अपने परिवार को एकजुट रहकर संस्कार ,सनातन धर्म,शिव पूजा, आराधना का लाभ लेकर जीवन को सफल बनाने का आह्वाहन किया.उन्होंने कथास्थल पर विभिन्न उदाहरण के माध्यम से,वैज्ञानिक आधार पर स्वयं की मेहनत,लगन,ईमानदारी से शिव उपासना के लाभ का परिचय दिया. सारी समस्या का हल एक लोटा जल, हर हर महादेव,श्री शिवाय नमस्तुभ्यं से सम्पूर्ण शिवमंडपम अनेक बार गूंज उठा.पंडित प्रदीप मिश्र ने शिव महापुराण पर आधारित कई कथाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कथा का समय रोजाना दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है.