महर्षी गौतम एवम महर्षि पाराशर के छायाचित्र की स्थापना
नागपुर : राजस्थानी ब्रह्म समाज के मंदिर में आज महर्षि गौतम एवम महर्षि पाराशर के छायाचित्रो का अनावरण और स्थापना ब्रह्म समाज के अध्यक्ष विश्वजीत भगत एवम न्यायमूर्ति भारत जी व्यास इनके हस्ते नंदकिशोर पंचारिया, संजय शर्मा, सतीश पुरोहित भावेश जोशी इनकी प्रमुख उपस्तिथि में संपन्न हुवा।
समारोह का आयोजन ब्रह्म समाज के सहयोग से श्री गौतम सेवा मंडल, नागपुर पारीक समाज ने किया था ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुवे विश्वजीत भगत इन्होंने कहा कि इस भवन में सभी सप्तऋषियों की स्थापना का मानस है जो की आज से शुरू हूवा है, भविष्य में यन्हा सप्तऋषि कोरिडोर बनाने की दृष्टि से अग्रसर है, समाज को आज हमारे सप्तऋषियों ने दिए मार्गदर्शन की सख्त आवश्यकता है, आने वाली हमारी पीढ़ी उनके बताए मार्ग पर चले यही हमारा प्रयास है । समारोह में सर्वश्री योगेश बंडेला, नंदकिशोर सिवाल, अरुण जोशी, गोविंद पंचोली, जितू उपाध्याय,जय प्रकाश पारीक, कृष्ण चंद्र व्यास,जय प्रकाश व्यास, कैलाश शर्मा,धनराज पुरोहित, कैलाश पारीक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।