महादेव के दरबार में गरीब-अमीर, ऊंच-नीच,छोटा-बड़ा कोई नहीं-पंडित प्रदीप मिश्रा
-मेरे भोले के दरबार में सब लोगों का खाता से गूंजा कथा स्थल
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
श्री विट्ठलेश सेवा समिति सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिवमहापुराण कथा की प्रस्तुति 5 दिवसीय कथा के दूसरे दिन बुधवार को हर्षोल्लास,ऊर्जा,उमंग के साथ दिघोरी बहादुरा स्थित शिवमंडपम में संपन्न हुई. लोकसेवा समिति मोहन मते मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सुबह से ही कथास्थल पर श्रोताओं का तांता लगा रहा.द्वितीय दिवस की कथाओं में सत्यनारायण की कथा के 5 अध्याय, रेणुका माता की कथा का श्रवण लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया.कथा के दौरान यवतमाल से आये दम्पत्ति की तीन संतानों में से एक जीवित बालक को पंडित मिश्राजी से आशीर्वाद दिलाया.इसी शिवकृपा से लाभान्वित श्रद्धालुओं ने अपनी जुड़वां संतान को भी आशीर्वाद दिलाया. सनातन धर्म में मस्तक पर तिलक,टीके,बिंदी के महत्त्व को विठल,वेंकटेश भगवान् के उदाहरण द्वारा दर्शकों का महत्व बताया गया.कथा के बीच बीच में श्री शिवाय नमस्तुभ्यम्, बोल बम का नारा है बाबा ही सहारा है के जयघोष से परिसर में गूंज रही.मेरे बाबा के दरबार में सब लोगों का खाता..., मेरे भोले दया करना मै तेरे भरोसे हूँ. धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो, प्राणियों का कल्याण हो की गूंज से परिसर में उत्साह रहा. अन्त मन शिवजी की आरती हुई आज की आरती में ब्राह्मण यजमान,मोहन मते ,सविता मते प्रमीला पाटिल,जोशी परिवार,सावरकर भंडारकर,कंठे परिवार द्वारा महाआरती की गई. आज की कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कथा श्रवण के समय कोई गरीब-अमीर, ऊंच-नीच, छोटे-बड़ा नहीं होता.सभी पंडाल में भक्तगण भाव विभोर होकर भजन का लाभ उठाने के साथ तालियां बजाते,फुगड़ी खेलते हुए नृत्य कर रहे थे.आयोजन की सफलतार्थ मोहन मते मित्र परिवार सहित चंदन गोस्वामी,संजय चिंचोले,हितेश जोशी,विविध समिति के हजारों कार्यकर्ता,स्वयंसेवक प्रयास कर रहे है.