संतरानगरी स्थित दिघोरी के बहादुरा में शिवमंडपम में गूंजेगा श्रीशिवाय नमस्तुभ्यं
-पंडित प्रदीप मिश्रा की ओजस्वी वाणी मे 17 से 21 अक्टूबर तक शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन
नागपुर.(आनन्दमनोहर जोशी)
नवरात्र के पावन पर्व पर भारत के मध्य स्थित विदर्भ के हृदयस्थल नागपुर में भव्य शिवमहापुराण कथा के आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है.महाराज बाग स्थित पत्रकार प्रेस क्लब के सभागृह मे शनिवार की शाम विधायक मोहन मते की मौजूदगी में पत्रपरिषद का आयोजन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहन मते ने कहा कि शिवमंडपम का निर्माण 55 एकड़ जमीन पर विशाल रूप से उमरेड रोड के बहादुरा के पास 354 x 700 वर्ग फुट में निर्माण किया जा रहा है .जहां 4 विशाल द्वार के साथ डोम के आकार में बनाया जा रहा है.यहाँ करीब ढाई लाख भक्तगणों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी.करीब 5000 कार्यकर्ता,दो हज़ार स्वयंसेवक भक्तगणों की सेवा में अपनी उपस्थिति देंगे. यहां पार्किंग, खानपान, शौचालय की व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाएगा।सम्पूर्ण परिसर मे 22 एलईडी लगाई जा रही है.कार्यक्रम का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है. शिवमंडपम के अन्दर 100 बाई 60 का स्टेज बनाया जा रहा है. इस विशाल आयोजन में स्वच्छता, साउंड, सुरक्षा, पुलिस व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग, प्रचार-प्रसार, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्वागत समिति आदि की प्रमुख सुविधाएं रहेंगी।सम्पूर्ण देश के कोने कोने से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए भी व्यापक प्रबंध किये जा रहे है.पत्र परिषद् में हितेश जोशी,चंदन गोस्वामी,संजय चिंचोले सहित गणमान्य उपस्थित थे.माध्यम लोकसेवा प्रतिष्ठान और मोहन मते मित्र परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभ लेने का निवेदन किया है.