आग लगनेवाले घटनास्थल लोहा ओली में पेंट की चिकनाहट से फिसल रहे वाहन
-इतवारी की अनेक इमारतों को भी आंशिक नुकसान
नागपुर. मंगलवार को इतवारी के लोहा ओली परिसर की एक इमारत के पेंट की दुकान में लगी आग के बाद सैकड़ों लीटर पेंट सड़क पर फ़ैल गया.परिसर की नालियां भी चोक हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार साथ साथ गलियों की सड़क पर वाहन,पैदल चालक फिसलने लगे है. उल्लेखनीय रहे कि तीन मंजिला ईमारत की आग बुझाने के लिए 14 से सत्रह फेरियां अग्निशामक विभाग से की गई थी.लाखों रुपये के सामान और लाखों रुपये की संपत्ति सहित करोड़ों का नुकसान अनेक पडोसी इमारतों को होने का अनुमान है. परिसर में आग को लेकर आसपास के व्यापारी भी अपनी संपत्ति का नुकसान होने की बात कर रहे है.