शारदीय नवरात्री की नवमीं पर उत्साह के साथ हुए आयोजन
-इतवारी स्टेशन, लालगंज बारीपुरा, नेहरूपुतला, कोराडी ,मस्कासाथ,शहीद चौक में नवमीं पूजन पर दुर्गादेवी के दर्शनार्थ भीड़ उमड़ी
नागपुर. नौ दिवसीय शारदीय नवरात्री के नवमीं तिथि पर विधिविधान के अनुसार पूजा,अर्चना,आरती ,हवन के आयोजन शहर में सोमवार को किए गए.
श्रीदुर्गा पूजा समिति, इतवारी स्टेशन 76 वे वार्षिक नवरात्री पर्व पर समस्त संस्थापक सदस्यों,पदाधिकारियों की तरफ से पूजा ,अर्चना,आरती की गई. महानवमी पर पुष्पांजलि,संधि पूजा की गई. हवन,यज्ञ,आरती के बाद नवमीं पूजा समापन हुआ.24 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 9 बजे पुजा,दर्पण,विसर्जन होगा.कार्यक्रम का समापन करके नवरात्रि,दशहरा उत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा।प्लानिंग की के अध्यक्ष चंदनकुमार रॉय, कार्यकारी अध्यक्ष सपनमय दत्ता ,कोषाध्यक्ष श्यामल रॉय,उपाध्यक्ष सम्पतकुमार बसक,पुरोहित किरण भट्टाचार्य ने पूजा,अर्चना,आरती में हिस्सा लिया.
नवदुर्गा माता मंदिर,लालगंज बारीपुरा अष्टमी पूजन रविवार को संपन्न हुआ. हवन,पूजन,आरती की गई. सोमवार को नवमी पूजन के अवसर पर पूजा,अर्चना,आरती की गई.
नवरात्रोत्सव दुर्गा मंडल, नेहरू पुतला यहाँ सप्तश्रृंगी की प्रतिमा के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में दर्शनार्थी उपस्थिति दे रहे है.
कोराडी स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर,विदर्भ चंडिका, माता मंदिर मस्कासाथ सहित अनेक मंदिरों में भक्तों में नवरात्रोत्सव पर उत्साह था.जगह जगह अखण्ड ज्योति का पूजन किया गया.कन्याओं को प्रसाद,भोजन वितरित किया गया. शाम को विजयादशमी के मौके पर शमी के पत्ते शिवजी को अर्पण करने के बाद एक दूसरे को आदान प्रदान किया जाएगा.दशहरे पर शस्त्र पूजन होगा.