स्वामीनारायण मंदिर में संतों का हुआ पुष्पवृष्टि से स्वागत
नागपुर. (आनन्दमनोहर जोशी) बुधवार को नागपुर शहर के वाठोडा स्थित स्वामीनारायण मंदिर में एक सौ संत प्रवर का पुष्पवृष्टि से भव्य स्वागत किया गया. संतों द्वारा यहाँ जलाभिषेक किया गया. बड़ी संख्या में संत महात्माओं द्वारा भगवान की परिक्रमा की। संतों को फलाहार दिया गया। स्वामीनारायण मंदिर के विविध उपमन्दिरों में विराजित भगवान की संध्या आरती के बाद रात्रि में बिजली की जगमगाहट के साथ ध्वनि संगीत के साथ कलर शो का आयोजन किया गया. जिसमें विविध रंग के साथ आतिशबाजी की गई. रात्रि में सभागृह में धर्मसभा का आयोजन किया गया. मंच पर विराजित स्वामी द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति की गई. प्रमुख गीतों में स्वामिनारायण के मंदिर में संतों का स्वागत है.....,स्वामिनारायण स्वामिनारायण नारायण नारायण .....की धुन से सभागृह गूंजा। यहाँ पधारे संतों का सत्कार पुष्पहार से किया गया. अनेक संतों का जीवन परिचय दिया गया. स्लाइड शो के आयोजन के पश्चात आदर्श जीवन स्वामी ने सभी का मार्गदर्शन किया।उन्होंने कहा कि जीवनरूपी नाव में धन का महत्त्व नहीं है बल्कि नाव में बैठने के बाद उसमे तैराक को संकट के समय पानी में डूबने से बचने का हुनर महत्वपूर्ण है. मनुष्य चाहे कितनी ही महँगी घड़ियाँ खरीदकर पहने केवल समय का ही महत्त्व रहता है. इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल,मदन अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,प्रदीप मूलचंद कश्यप,प्रभुभाई सेठ,अधिवक्ता श्याम बिस्सा सहित गणमान्य उपस्थित थे।