प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर डागा हॉस्पिटल नागपुर मे फल वितरण कार्यक्रम किया गया .
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र (नागपुर) की ओर से विश्व नेता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर डागा हॉस्पिटल नागपुर मे फल वितरण कार्यक्रम किया गया .
इस कार्यक्रम मे प्रमुख उपस्थित प्रदेश महामंत्री जुनेद खान जी मध्य नागपुर के लोकप्रिय विधायक मा.विकास कुंभारे जी, भाजपा नागपुर शहर महामंत्री गुड्डू विलास त्रिवेदी जी , शहर महामंत्री राम भाऊ आंबुलकर जी, भाजपा मध्य नागपुर अध्यक्ष श्रीकांत आगलावे जी, मध्य नागपुर चुनाव प्रमुख बंडू सुधीरजी राऊत, मध्य नागपुर संपर्क प्रमुख विनायक डेहनकर जी, अनिल जी मानापुरे , प्रमोद जी दहिकर , लीडर सरफराज़, शहनाज अली जी, रशीद शेख जी ग्यासुद्दीन काज़ी जी, बाबु शाहजी ,बाबु खान, समीर खान अमजद खान जी, अमानी कुरैशी जी व सभी पदाधिकारी भारी संख्या मे उपस्थित थे .